औरैया // SP औरैया के शक्त दिशा निर्देश के तहत यातायात पुलिस ने शहर में चलाया सघन चेकिंग अभियान इस दौरान जिन वाहनों पर पुलिस के सिंबल वाले स्टीकर लगे थे उन सभी वाहनों का किया गया चालान पुलिस की इस तरह शक्त तेवर देख वाहन स्वामियों में डर का माहौल रहा शहर में यातायात निरीक्षक डॉ.के के मिश्रा के निर्देशन में शहर के सुभाष चौक, जेसीज चौराहा, देवकली चौराहा, माँ मंगला काली चौराहा एवं फफूंद तिराहा पर यातायात पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान दो पहिया एवं चार पहिया सभी वाहनों पर पुलिस का हंटर चला यातायात निरीक्षक ने कहा है कि अब किसी भी वाहन पर पुलिस के स्टीकर लगे मिलने पर तत्काल उसको हटाए जाने के साथ ही कार्रवाई भी होगी गाड़ी को सीज भी किया जा सकता है उन्होंने पुलिस कर्मचारियों से अपने अपने वाहनों पर लगे पुलिस के सिंबल स्टीकरों को एवं जाती नाम के स्टीकर को सभी से हटाने की अपील की साथ ही तमाम तरह की आवाजों वाले साइलेंसर लगाकर चलने वालों को भी जागरूक किया गया उन्होंने ये भी कहा कि आगे उन वाहनों पर भी कड़ी कार्यवाई होगी जिनकी गाडियों में काली फिल्म एवं हूटर लगा पाया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know