जिले में पिछले 49 दिनों से कोविड संक्रमित नहीं मिलने के सिलसिले पर बृहस्पतिवार को विराम लग गया। जिले के छानबे क्षेत्र निवासी युवक 20 अक्तूबर को प्रयागराज में जांच के दौरान पाजिटिव मिला था। जिसकी रिपोर्ट अगले दिन ही निगेटिव आ गई। फिलहाल युवक के संक्रमित मिलने से कोविड नियमों का पालन न करने वाले के लिए सतर्क रहना जरूरी है।
जिले में बृहस्पतिवार को 49 दिन बाद एक कोविड संक्रमित मिला है। जिले में इस समय कोरोना का एक एक्टिव केस है। पिछले 99 दिनों की बात करें तो सिर्फ आठ संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही बृहस्पतिवार को जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 11 हजार 42 पहुंच गई है। अब तक 10 हजार 924 लोगों के स्वस्थ होने पर उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 117 की कोरोना से मौत हो चुकी है। एसीएमओ डा. अजय कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को 2240 की रिपोर्ट आई है। छानबे ब्लॉक के देवरी गांव निवासी युवक को चार धाम की यात्रा पर जाना था। उसने 20 अक्तूबर को प्रयागराज मेडिकल कालेज में कोविड जांच कराई। वहां पर वह पाजिटिव आया। अगले दिन उसने फिर से जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई। उसके दिए गए नंबर पर जांच की गई तो वह मिर्जापुर के छानबे ब्लॉक का निकला। रिपोर्ट को मिर्जापुर के पोर्टल पर अपडेट कर सूचना दी गई। फिलहाल वह उत्तराखंड में है। काफी समय से घर पर नहीं है। इसके बाद भी उसके घर के लोगों की जांच की गई। युवक की रिपोर्ट अगले दिन ही निगेटिव आ गई थी। इस समय संक्रमित न मिलने के कारण लोग कोविड नियमों का पालन नहीं कर रहे है। उनको फिर से जागरूक होना होगा। जो लोग टीका नहीं लगवाए हैं, उन्हें टीकाकरण करा लेना चाहिए। जिले में अब तक नौ लाख 77 हजार 480 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। नौ लाख 76 हजार 483 की रिपोर्ट आई है। 997 की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में अब तक पांच लाख 84 हजार 243 की एंटीजन किट से जांच की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know