*सूचना विभाग गोंडा*
दिनांक: 22.10.2021
*कृषि विभाग के नवचयनित 46 प्राविधिक सहायक (ग्रुप सी ) दिया गया नियुक्ति पत्र*
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कृषि विभाग के नव चयनित 46 प्राविधिक सहायक (ग्रुप सी ) मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र व सीडीओ शशांक त्रिपाठी द्वारा जिला पंचायत के सभागार में नियुक्ति पत्र दिया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में नवनियुक्त प्राविधिक सहायकों को बधाई दी तथा उनका आवाहन किया की प्रचलित पद्धति से खेती के स्थान पर तकनीकी रूप से अद्यतन ज्ञान को हस्तांतरित कर कृषिको के जीवन स्तर में उत्थान के लिए कार्य करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त नवचयनित कृषि तकनीक सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरण के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनको विभाग की अपेक्षाओं के अनुरूप कुशलतापूर्वक अपनी सेवाओं का निर्वाहन के लिए प्रेरित किया। उप कृषि निदेशक तथा जिला कृषि अधिकारी ने भी नवनियुक्त प्राविधिक सहायकों को संबोधित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, उपनिदेशक कृषि शैलेंद्र कुमार शाही, सिटी मजिस्ट्रेट व जिला पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know