वाराणसी। आर्यमहिला इंटर कॉलेज सभागार में रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडलों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 300 प्रधानाचार्यों का सम्मान किया गया।
ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में कार्यक्रम का शुभारंभ वाराणसी के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की सदस्य डॉ. हरेंद्र कुमार राय ने किया। ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मैनेजर रूपेश राव व एडवाइजर उमेश कुमार सिंह ने उनके साथ दीप प्रज्ज्वलित किया। इंस्टीट्यूट की तरफ से वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडलों से आए 300 प्रधानाचार्यों को स्मृति चिह्न अंगवस्त्रम और बुके देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान इंस्टीट्यूट के सीईओ एसके सिंह, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष चारुचन्द्र त्रिपाठी, चन्द्रमणि सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, जय प्रकाश पांडेय, डॉ. प्रतिभा यादव आदि उपस्थित थे। संचालन महेंद्र सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know