*हरेन्द्र मिश्रा नवागंतुक इंस्पेक्टर पयागपुर नें 2 वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
पयागपुर बहराइच।।उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र थाना पयागपुर के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 22. अक्टूबर.2021 को मु0अ0सं0 093/2006 धारा 323/506 भा0द0वि0 से संबंधित मा0न्यायालय ए0सी0जे0एम0 बहराइच महोदय द्वारा जारी गिरफ्तारी अधिपत्र का वांछित/वारंटी नत्थू पुत्र राधे निवासी लखाही पुतलीतारा थाना पयागपुर जनपद बहराइच व दद्दन पुत्र उजागर निवासी लखाही पुतलीतारा थाना पयागपुर जनपद बहराइच को समय करीब 07.05 बजे सुबह में उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । गिरफ्तारी पुलिस टीम में उ0नि0 नितिन उपाध्याय, हे0का0 रामदास चौधरी, का0 सिध्दार्थ यादव शामिल रहे ।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know