आजादी के अमृत महोत्सव पर शाहजहांपुर में 29, 30 व 31 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे
लखनऊः दिनांक: 25 अक्टूबर, 2021
आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के अन्तर्गत आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों के अन्तर्गत सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 29, 30 एवं 31 अक्टूबर, 2021 को जनपद शाहजहांपुर में आजादी की गौरव गाथा कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन किये जाने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से रूपरेखा तैयार करने हेतु जिला प्रशासन शाहजहांपुर के अधिकारियों के साथ प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मुकेश मेश्राम द्वारा जूम मीटिंग के माध्यम से बैठक की गयी।
बैठक में सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा जिला प्रशासन शाहजहांपुर को तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता आंदोलन के गौरवमयी इतिहास से जुड़ी पुस्तकों से आम जनमानस एवं विद्यार्थियों को परिचित कराने के उद्देश्य से सम्पूर्ण शाहजहांपुर में 29, 30 व 31 अक्टूबर, 2021 को पुस्तक रथ का परिचालन किया जायेगा। साथ ही 01 से 05 नवम्बर, 2021 तक ब्लाक स्तर, स्कूलों एवं कॉलेजों में भी पुस्तक रथ का अवलोकन कराया जायेगा और विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिससे आम जनमानस को शाहजहांपुर के गौरवमयी इतिहास से परिचित कराया जा सके।
प्रमुख सचिव महोदय ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि समस्त विभागों द्वारा महत्वपूर्ण कार्यों का कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाय। कला शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 1857 से लेकर 1947 तक स्वतंत्रता सेनानियों व 1947 से अब तक विकास पर आधारित होगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know