पीएम आगमन के मद्देनजर आज से 25 अक्तूबर की रात तक धारा 144 लागू है। वाराणसी कमिश्नरेट में 23 से 25 अक्तूबर की रात तक धारा 144 लागू की गई है । वहीं ड्रोन कैमरे पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 25 अक्तूबर की रात तक यह नियम लागू रहेगा।  
इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था और रूट आदि की तैयारियों के बाबत शुक्रवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसल) की बैठक हुई। इसमें सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका खींचा गया। एसपीजी के एडीजी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान आईजी, डीएम-एसपी ग्रामीण सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से उनकी तैयारियों के बाबत चर्चा की गई।प्रधानमंत्री के काशी दौरे को देखते हुए शुक्रवार रात ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। होटल, ढाबों और गेस्ट हाउस में पहुंच पुलिस ने सीसी कैमरे और रजिस्टर की जांच पड़ताल की। लोहता, रोहनिया, मिर्जामुराद, राजातालाब आदि क्षेत्रों में अभियान चलाया। इस दौरान हाईवे, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन सहित अन्य मुख्य मार्गों पर अभियान चलाया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने