हलवाई समाज द्वारा 21 अक्टूबर को होगा सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन

लखनऊ। हलवाई समाज द्वारा 21 अक्टूबर 2021 को प्रातः 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी हेतु।  प्रियंका सिंह रावत प्रदेश महामंत्री (भाजपा) के समक्ष नीरज गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष हलवाई महासभा एंव पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सह कोषाध्यक्ष (भाजपा) के नेतृत्व में होने वाली हलवाई समाज की सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन के संदर्भ में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई। जिसमे समाज के प्रतिष्ठित सदस्यों के साथ कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई, इसमे होने वाले सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। जिसमे निर्णय लिया गया कि समाज की बैठक को सफल बनाने के लिए सभी जिलों से समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा और बैठक को सफल बनाया जाएगा, इसमे उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से सभी सामाजिक नेता शामिल होंगे। जिसमे 21 अक्टूबर को होने वाले सामाजिक बैठक में एकता- अखंडता के साथ विकास और सामाजिक सुरक्षा एवं योगदान पर चर्चा होगी। एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा संचालित जनहित के गंभीर मुद्दों पर आवाज उठाने वाली पत्रिका दस्तक पोस्ट के तीन वर्ष पूरे होने पर विशेषांक का भी विमोचन किया जाएगा। इस बैठक में चांदनी गुप्ता "वैदिका" मीडिया प्रभारी हलवाई महासभा, मनोज गुप्ता लखनऊ, अशोक गुप्ता लखनऊ, सचिन गुप्ता लखनऊ, सुनील गुप्ता गोसाईगंज, गगन गुप्ता हरदोई, प्रहलाद गुप्ता लखनऊ, हिमान्शु गुप्ता शाहजंहापुर, सोनू गुप्ता अमेठी,  नीरज गुप्ता सीतापुर, शिवदयाल गुप्ता लखीमपुर, अनुराग गुप्ता हरदोई,  राकेश गुप्ता मैनपुरी, राहुल गुप्ता मैनपुरी, अर्पित गुप्ता कन्नौज,  राजकमल गुप्ता फैज़ाबाद इत्यादि हलवाई समाज के लोग उपस्थित रहे।





Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने