प्राईस सपोर्ट स्कीम गाईडलाईन्स-2018 के तहत खरीफ 2021-22 में फसलों की खरीद किये जाने हेतु निर्देश जारी
प्रदेश में 11 अक्टूबर, 2021 से 08 जनवरी, 2022 तक होगी मूंग,
उर्द, तिल एवं मूंगफली की खरीद
लखनऊ: 13 अक्टूबर, 2021
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राईस सपोर्ट स्कीम के तहत खरीफ 2021-22 सीजन में मूंग, उर्द, तिल एवं मूंगफली की खरीद प्राईस सपोर्ट स्कीम गाईडलाईन्स-2018 के क्रम में किये जाने हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। प्रदेश में मूंग, उर्द, तिल एवं मूंगफली की खरीद 11 अक्टूबर, 2021 से 08 जनवरी, 2022 तक (90 दिन) की जायेगी।
अपर मुख्य सचिव कृषि, डॉ0 देवेश चतुर्वेदी की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि प्रदेश में खरीफ-2021 में दलहन एवं तिलहन की खरीद पी0सी0एफ0 तथा यू0पी0पी0सी0यू0 के माध्यम से की जायेगी, जिसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा प्रत्येक को 12.50 करोड़ रूपये उपलब्ध कराये जायेंगे। यह धनराशि खरीद बढ़ने पर यथावस्था बढ़ाई जायेगी।
जारी शासनादेश में कहा गया है कि प्राईस सपोर्ट स्कीम के तहत फसलों का क्रय किये जाने हेतु प्रदेश स्तर पर नामित क्रय एजेंसियों, यू0पी0पी0सी0एफ0 तथा यू0पी0पी0सी0यू0 द्वारा जनपद स्तर पर खोली गयी क्रय एजेंसियों का पता, अधिकृत व्यक्ति का मोबाईल नम्बर भारत सरकार की नोडल एजेंसी नेफैड को उपलब्ध कराया जायेगा। यू0पी0पी0सी0एफ0 एवं यू0पी0पी0सी0यू0 द्वारा सी0डब्ल्यू0सी0 एवं एस0डब्ल्यू0सी0 गोदामों, बोरों तथा परिवहन की व्यवस्थ सुनिश्चित की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know