सादुल्लाहनगर/बलरामपुर
 स्थानीय थाना क्षेत्र के अचलपुर चौधरी मे लगभग 200 वर्ष पुरानी प्राचीन काल से हो रहे रामलीला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित   कर   फीता काटकर  मुख्य अतिथि भाजपा बरिष्ठ नेता अनिल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम शुभारंभ किया । समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण किया । 
मुख्य अतिथि अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा राम जी के आदर्श पर मार्गदर्शन करने की सीख देता राम जी की लीला । यह अंहकार व पाप की हार तथा अच्छे कार्य करने की उत्तम शिक्षा प्रदान करती है । पूर्वजों के परम्परा  को चिर काल तक सहेजने के  लिए युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए तभी अग्रणी पीढ़ी मे धर्म ,संस्कृति व सरकार बचेगा ।  गणेश जी की आरती के बाद   नारद मोह व रावण जन्म की लीला   की गई जिसमें नारद  व विष्णु के संवाद को सुनकर दर्शक भावविभोर हो गए ।
 इस अवसर ग्राम प्रधान संजय कुमार शर्मा ,कार्यवाहक अध्यक्ष राम सागर शर्मा ,गौरी शंकर , मण्डल अध्यक्ष भाजपा अरविन्द मिश्र ,मौनी शरन , गणेश दत्त मिश्र ,रमाकांत पाड़ेय ,पंकज शर्मा , संतोष कुमार ,विनय श्रीवास्तव ,शिवम् मिश्र ,  सुरेंद्र मिश्र ,राधेश्याम श्रीवास्तव , पूरन कश्यप , राम सवारे ,बजरंगी गुप्ता ,राम करन शर्मा , आशीष दूबे , विनोद कुमार ,  सुक ई सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने