गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले में 184 शिकायतों का निस्तारण
महेश चंद्र अग्रहरी
अम्बेडकरनगर। गन्ना समिति पर चल रहे दस दिवसीय सट्टा प्रदर्शन मेला का समापन किया गया। इस मेले में सर्वे सट्टा से संबंधित 430 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें 184 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
अकबरपुर ब्लाक परिसर स्थित समिति गोदाम पर आयोजित मेले में गन्ना किसानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिला गन्ना अधिकारी डा.हरिकृष्ण गुप्ता ने बताया कि इस मेले के पहले ग्राम स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन कराया जा चुका था। प्री कलेण्डर जारी करने के बाद सर्वे सट्टा से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए मेले का आयोजन किया गया था। मेले प्राप्त 430 शिकायतों में 184 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया है। शेष शिकायतों का निस्तारण फील्ड निस्तारण के उपरान्त किया जाएगा। मेला समापन के अवसर पर कर्मचारियों व गन्ना पर्यवेक्षकों की बैठक ली गई। जिसमें शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि जो किसान मेले में नहीं पहुंच सके हैं वे गन्ना विकास परिषद मिझौड़ा से सम्पर्क कर शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं। यहां एक सप्ताह तक अलग से काउण्टर लगा कर प्रार्थना पत्र लिए जाएंगे। जो किसान आनलाइन घोषणा पत्र न भरें हो वह आगामी 15 अक्तूबर तक अवश्य भर दें। कृषक राजस्व खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छाया प्रति प्रस्तुत कर समिति स्तर पर आनलाइन घोषणा पत्र भरवा सकते हैं। मेला समापन अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रामजी, गन्ना विकास समिति सचिव अजय कुमार सिंह, निरीक्षक रवीन्द्र नाथ सिंह, अच्छेलाल भारती, गन्ना पर्यवेक्षक व कृषक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know