तीन दिन हुए आयोजन के बाद भी 183 शिकायतें लम्बित
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकर नगर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए तीन दिन तक हुए आयोजन के बाद भी 183 किसानों की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका। पीएम किसान का लाभ पात्र किसानों को दिलाने के लिए बुधवार को भी सभी विकास खंड स्थित कृषि विभाग के गोदामों पर किसान समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें कुल 605 शिकायतें आई जिसमें से 540 का मौके पर निस्तारण किया गया जब कि 65 अवशेष हैं।
केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान के बंचित लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बुधवार को भी अकबरपुर विकास खंड के कृषि विभाग के गोदाम समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें आई 106 शिकायतों में 98 का ही निस्तारण हो सका। उपकृषि निदेशक पीयूष राय ने बुधवार को स्वयं टांडा में शिकायतें सुनी जिसमें आई 51 शिकायत में 44 का मौके पर ही निस्तारण किया जब कि सात का निस्तारण नहीं हो सका। बसखारी में सभी 46 शिकायतों का निस्तारण, कटेहरी में 54 के सापेक्ष 50 का निस्तारण, भीटी में 71 के सापेक्ष 66, जलालपुर में 25 के सापेक्ष 24, रामनगर में 52 के सापेक्ष 41, भियांव में 69 के सापेक्ष 64 जब कि जहांगीरगंज विकास खंड में 96 के सापेक्ष 88 शिकायतों का निस्तारण किया गया। सभी नौ विकास खंडों को मिलाकर तीन दिन हुए आयोजन में कुल 1714 किसानों ने शिकायत दर्ज कराया जिसमें 1541 का मौके पर भले ही निस्तारण कर दिया गया जब कि 183 किसानों की शिकायतों का निस्तारण विभाग के कर्मचारी नहीं कर सके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know