प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत18 लाख उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा चावल

       गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क राशन पा रहे उपभोक्ताओं को इस बार चावल नहीं मिलेगा। शासन के निर्देश पर अक्तूबर व नवंबर में योजना के तहत मिलने वाले राशन में उपभोक्ताओं चावल के बदले गेहूं ही दिया जाएगा। जिले में केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ कोरोना महामारी से लगभग 18 लाख उपभोक्ताओं को मिल रहा है। बदले नियम के बाद जिले के कोटेदारों ने गेहूं की उठान इस बार राशन गोदाम से शुरू कर दी है। पांच से 15 अक्तूबर तक जिले में योजना के तहत निशुल्क राशन का वितरण किया जाएगा।
बताते चलेंकि देश में कोरोना महामारी फैलने के बाद आम नागरिकों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था। ऐसे में देश में कोई भूखे पेट न रहे, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिमाह 5 किलो. राशन निशुल्क दिया जाता है। इसमें 3 किलो. गेहूं व 2 किलो. चावल शामिल है। परंतु अक्तूबर व नवंबर में किन्हीं कारणों से चावल का वितरण नहीं होगा। ऐसे में अक्तूबर व नवंबर में उपभोक्ताओं को चावल के स्थान पर गेहूं दिया जाएगा।
सभी नागरिकों को इस बार केवल 5 किलोग्राम गेहूं मुफ्त मिलेगा। जिले में इस योजना का लाभ अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड से जुड़े 18 लाख उपभोक्ताओं को शासन की ओर से प्रतिमाह निशुल्क राशन दिया जा रहा है। इतना ही नहीं राज्य सरकार की ओर से भी प्रतिमाह उपभोक्ताओं को यूनिट के आधार पर निर्धारित राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि राज्य सरकार से मिलने वाले राशन के लिए उपभोक्ताओं को निर्धारित दर के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है।
शासन के इस नए दिशा निर्देश के बाद जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चल रहे 1125 कोटेदारों ने राशन की उठान शुरू कर दी है। बताया जाता है कि केंद्र सरकार से मिलने वाले निशुल्क राशन का वितरण प्रत्येक माह की 5 से 15 तारीख के बीच किया जाता है, जबकि राज्य सरकार से मिलने वाले राशन का वितरण प्रतिमाह 28 तारीख से शुरू होता है। निशुल्क राशन वितरण के लिए खाद्य विभाग ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। नए निर्देश के मुताबिक कोटेदारों ने खाद्य गोदामों से गेहूं की उठान शुरू कर दी है।
निर्देशों के अनुसार होगा राशन वितरण
जिले में लगभग 18 उपभोक्ताओं को राशन दिया जाता है। केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाले राशन में इस बार अक्तूबर में उपभोक्ताओं को चावल नहीं मिलेगा। ऐसे में उन्हें 3 किलोग्राम गेहूं व 2 किलोग्राम चावल के स्थान पर 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा। यही प्रक्रिया नवंबर में भी चलेगी। निर्देशों के अनुसार राशन का वितरण किया जाएगा।
- राकेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने