उतरौला (बलरामपुर) :
नगरपालिका में बोर्ड की बैठक में राज्य वित्त आयोग व 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि को विकास कार्यों के लिए खर्च करने की सहमति बनी। प्रशासक अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने 26 अक्तूबर से चार नवंबर तक चलने वाले दीपावली मेले को सफल बनाने के लिए सभासदों से विचार-विमर्श किया। ईओ अवधेश वर्मा ने बताया कि रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले दीपावली मेले में पचास विभिन्न सामानों की दूकानें लगाने के लिए नगरपालिका क्षेत्र के दुकानदार आवेदन कर सकते हैं। बच्चों के मनोरंजन, झूले व गेम के लिए भी जगह चयनित की गई है। नगरपालिका इन दुकानदारों से कोई शुल्क नहीं वसूलेगी बल्कि बिजली का बिल व जमीन का किराया भी निश्शुल्क रहेगा। सभासदों ने अपने-अपने वार्डों के विभिन्न निर्माण कार्यों का प्रस्ताव भी पेश किया। जगदंबा प्रसाद, कलावती देवी, सुशीला देवी, कमला देवी, गीता देवी, राज कुमार, फणींद्र कुमार, दीनदयाल मोदनवाल, मुहम्मद शरीफ, काजी अल्ताफ, रिजवान खां समेत सभी सभासद मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know