शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों ने लोगों की जांच कर परामर्श के साथ ही जरूरी दवाइयां दी। इस दौरान 14 कुपोषित बच्चे मिले। इसके अलावा 43 लोगों में खून की कमी भी मिली। चिकित्सकों ने खानपान पर विशेष ध्यान देते रहने, समय-समय पर सेहत की जांच कराते रहने की सलाह दी।
मेले में नौ लोगों में टीबी के संभावित लक्षण भी मिले हैं। 10 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। अपर निदेशक/सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने अर्दली बाजार और लल्लापुरा शहरी पीएचसी और एडिशनल सीएमओ डॉ. एके मौर्या ने शहरी पीएचसी चौकाघाट और डिप्टी सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह शहरी पीएचसी शिवपुर पर लगे स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली।सीएमओ ने कहा कि एक ही छत के नीचे लोगों की स्वास्थ्य की सभी सुविधाएं मिल सके, मेले का यही उद्देश्य है। इस दौरान 2711 लोगों की जांच में 1101 पुरुष, 1270 महिला और 340 बच्चों की जांच हुई। मेले में 547 लोगों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। 1468 लोगों की स्क्रीनिंग और 700 की एंटीजन किट से कोरोना जांच की गई, सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने