इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में शिक्षकों की कमी बहुत जल्द दूर होगी। शिक्षक एवं कर्मचारी भर्ती के लिए रोस्टर तैयार किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि नंवबर में पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल कॉलेज में 73 फीसदी शिक्षकों के पद रिक्त हैं। प्राचार्य डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रोस्टर तैयार किए जा रहे हैं। नंवबर के पहले सप्ताह में शिक्षक एवं कर्मचारी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। डॉ. सिंह ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर के 125 पदों पर भर्ती होगी। वहीं, कर्मचारियों के लिए ग्रुप ए, बी, सी के 40 और एमटीएस के 40 पदों के सापेक्ष नोटिफिकेशन किया जाएगा।
कॉलेज में शिक्षकों के 164 पदों में से 119 खाली हैं। सिर्फ 45 शिक्षकों के भरोसे यहां पाठ्यक्रमों का संचालन हो रहा है। भौतिक विज्ञान और कम्प्यूटर साइंस में एक भी नियमित शिक्षक नहीं हैं। वहीं, सांख्यिकी विषय में एक और विधि विभाग के लिए सिर्फ तीन स्थायी शिक्षक हैं। वर्ष 2018 में एडीसी और राजर्षि टंडन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में शिक्षक भर्ती नहीं हो सकी थी। जबकि अन्य संबद्ध कॉलेजों में शिक्षक भर्ती हुई थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know