उद्धरण खतौनी में 11 वर्षों से मीना सिंह के नाम से जी रही वीना सिंह को 24 घण्टे में मिला न्याय
जिलाधिकारी ने फरियादी को अपने हाथों से सौंपी दुरूस्त खतौनी की नकल
बहराइच 01 अक्टूबर। तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम मोकला (हिसामपुर) की निवासिनी श्रीमती वीना सिंह पत्नी फूलबख्श सिंह द्वारा डाक के माध्यम से प्रेषित आवेदन-पत्र का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने 11 वर्षों से लम्बित समस्या का मात्र 01 दिवस में समाधान करा दिया। फरियादी द्वारा डाक के माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्र जो जिलाधिकारी के कार्यालय को 29 सितम्बर 2021 को प्राप्त हुआ था। जिसमें प्रार्थिनी द्वारा उल्लेख किया गया था कि वह तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम मोकला (हिसामपुर) की निवासी है। खाता सं. 351, 352 व 353 पर उसका नाम वीना सिंह के स्थान पर मीना सिंह दर्ज है। जिसे दुरूस्त कराये जाने की कृपा करें।
डाक के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना-पत्र का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा उप जिलाधिकारी कैसरगंज को प्रकरण का तत्काल निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक फखरपुर द्वारा जॉचोपरान्त उ.प्र. राजस्व संहिता 2006 की धारा 38 के तहत खाता सं. 351, 352 व 353 पर अंकित त्रुटिपूर्ण नाम श्रीमती मीना सिंह पत्नी स्व. फूलबख्श सिंह के स्थान पर सही नाम श्रीमती वीना सिंह दुरूस्त कराकर खतौनी पर अंकन करा दिया गया।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैम्बर में फरियादी श्रीमती वीना सिंह को अपने हाथों दुरूस्त उद्धरण खतौनी की नकल सौंपकर 11 वर्षों से चली आ रही समस्या का मात्र 01 दिवस में पटाक्षेप करा दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि खतौनी दुरूस्त हो जाने से प्रार्थिनी अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकेगी। डॉ. चन्द्र ने फरियादी को आश्वस्त किया कि आपको पात्रता रखने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाया जायेगा।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know