10 दिवसीय माटीकला मेला में आज तक 8.48 लाख रुपये मूल्य के उत्पादों की बिक्री
लखनऊः दिनांक: 29 अक्टूबर, 2021
दीपावली के शुभ अवसर पर गोमती नगर स्थित उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी परिसर में 25 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक आयोजित 10 दिवसीय माटीकला मेला में आज तक लगभग 8.48 लाख रुपये मूल्य के उत्पादों की बिक्री की हो चुकी है। मेले में जनपद मीरजापुर, आजमगढ़, उन्नाव, लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, गोरखपुर, बुलन्दशहर एवं प्रयागराज सहित विभिन्न जिलें के शिल्पकारों द्वारा मिट्टी से बने उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री की जा रही है।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में लगभग 100 स्टाल लगाये गये है, जिन्हे कारीगरों को निःशुल्क आवंटित किया गया है। कारीगरो को नवीनतम तकनीकी के माध्यम से जानकारी प्रदान करने हेतु दिनांक माटीकला तकनीकी सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सिरेमिक्स विशेषज्ञ प्रो0 ए0के0 गुप्ता एवं विकास अधिकारी, माटीकला बोर्ड, भोपाल श्री अषोक भरद्वाज द्वारा कारीगरों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण बोर्ड द्वारा वितरित डाई से निर्मित श्री लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, चुनार की पॉटरी, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी, गोरखपुर का टेराकोटा, खुर्जा की ग्लेज्ड पॉटरी एवं विभिन्न प्रकार के डिजाइनर दिये तथा अलग-अलग जनपदों से विभिन्न विधाओं से निर्मित उत्पाद हैं। प्रदर्शनी में मिटट्ी से निर्मित डिजाइनर दिये, मूर्तियां व बर्तन आदि की बिक्री से कुम्हारों एवं शिल्पकारों के बीच अच्छा उत्साह है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know