पन्ना

*

*पन्ना पुलिस द्वारा अवैध गांजा की तस्करी करने बालो के विरूद्ध की गई कार्यवाही 02 आरोपी गिरफ्तार, 10 किलो गांजा कीमती करीब 1,10,000/- का जप्त*

*घटना क संक्षिप्त विवरणः-* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती एवं तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान एसडीओपी महोदय पन्ना श्री बहादुर सिह बरीबा के निर्देशन एवं श्रीमान के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय द्वारा विशेष टीम का गठन कर अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई । दिनांक 5 अक्टूबर 2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई के देवरीगढी रोड से होते हुए दो व्यक्ति एक काले रंग की की हीरो कम्पनी की मोटर साईकिल से ककरहटी तरफ से 2 थैलो मे मादक पदार्थ गाँजा लेकर मखरा देवरीगढी रोड़ से होते हुए देवेन्द्रनगर तरफ गाँजा बेचने आ रहे हैं । मुखबिर से प्राप्त सूचना से श्रीमान् एसडीओपी महोदय श्री बहादुर सिह बरीबा से मार्गदर्शन प्राप्त कर  टीम के साथ रवाना होकर बिरवाही रोड नहर के पास हमराह बल के वाहन चेकिंग लगायी गई जो बिरवाही तरफ से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखे जो पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल मोड़कर वापस भागने लगे जिन्हे हमराही बल व साक्षियों की मदद से घेरकर पकड़ा पूछताछ करने पर गाँजा लेकर ककरहटी तरफ से देवेन्द्रनगर की ओर बेचने के लिए आना बताये जिनके कब्जे से करीब 10 किलो ग्राम गाजा कीमती करीब 110,000/- रूपये की समक्ष गवाहनो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया उक्त आरोपीगणो के विरुद्ध अवैध मादक पदार्थ गांजा की विक्री हेतु लिये जाने पर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर थाना देवेन्द्रनगर मे अपराध क्र 429/2021 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। तथा दोनो गिरफ्तार शुदा आरोपीगणो को आज दिनांक 06.10.2021 को माननीय न्यायालय पन्ना पेश किया गया ।

*जप्त सामग्रीः-* 10 किलोग्राम गांजा कीमती 1,10,000/- , एक ग्लैमर मोटर सायकिल कीमती 50,000/- रूपए कुल मशरूका 1,80,000 रूपए का जप्त ।

*सराहनीय योगदानः-* उक्त कार्यवाही में उप निरी अभिषेक पाण्डेय थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर, उपनिरी शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सुरेन्द्र सिह परिहार, जी पी तिवारी, सउनि मान सिह, असीम सिह, सायबर सेल से प्र. आर नीरज रैकवार, प्र. आर लक्ष्मी यादव, अनिल बागरी, बाबूलाल प्रजापति, आर दिलीप शर्मा, भरत पाण्डेय, सत्यबीर सिह, आदित्य कुशवाहा,अमर सिह, राजेश प्रजापति, आशीष बुनकर रामकरण प्रजापति, संजय बघेल, मेहरवान सिह, रामनिरंजन कुशवाहा महिला आर सुप्रिया त्रिपाठी, दिब्या सिह का  सराहनीय भूमिका रही ।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने