लखनऊ
न्यु इण्डिया एक्स्पोें से नगरीय विकास में नवीन तकनीकों तथा प्रदेश में नगरीय विकास के किए गये कार्यो को देश के समस्त राज्यों से आये हुए डेलीगेट्स एवं आम नागरिकों को जानकारी मिली
कॉन्फ्रेस के दौरान कुल 17 सत्रांे में मेट्रो, स्मार्ट सिटीज, अर्बन प्लानिंग, न्यु हाउसिंग तकनीकों, वाटर सिक्योर सिटीज, डिजिटल अर्बन इॅकोनामी आदि विषयों पर जो विमर्श हुआ, उससे सीख लेते हुए नगरीय विकास में नये मानक बनाये जायंेगें, जो भविष्य के लिए सुखद परिणाम देगें
उत्तर प्रदेश ने माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा संकल्पित नगर विकास की योजनाओं एवं मिशनों में विगत साढ़े चार वर्षो में मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास किया गया है तथा उनमें शीर्ष पायदान पर है
प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत मिशन, पी0एम0 स्वनिधि योजनाओं में सर्वाधिक उपलब्धि हासिल करते हुए प्रथम स्थान पर है
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के क्षेत्र में उतर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है तथा 16 प्रोसेसिंग प्लान्ट स्थापित कर दिये गये है, 33 का कार्य प्रगतिधीन है एवं भविष्य में शत-प्रतिशत कूड़े का निस्तारण करना हमारा लक्ष्य है
एस0टी0पी0 एवं सीवर सफाई के लिए वन सिटी-वन आपरेटर देश में पहला सफल प्रयोग है
सफल आयोजन के लिए भारत सरकार एवं नगर विकास की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं
श्री आशुतोष टण्डन
बढ़ती नगरी आबादी को वैज्ञानिक ढ़ग से सस्टेनेबल रूप से विकसित किया जाना चुनौतीपूर्ण कार्य है, इस आयोजन से सस्टेनेबल अर्बन गोल को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी
अर्बन प्लानर्स को ग्रामीण एवं शहरी भारत के नियोजन में संतुलन कायम रखने की आवश्यकता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में माइग्रेशन को रोका जा सके
एक्स्पों में प्रदर्शित न्यु हाउसिंग तकनीकों तथा इसके लिए प्रयोग में आने वाले बिल्डिंग मैटीरियल, जिसमें वेस्ट मैटीरियल भी सम्मिलित है, को आम जन तक पहुॅचाया जाये तथा उसके बेहतर उपयोग के लिए प्रेरित किया जाये
शहरों को ईज ऑफ लिविंग के उपादानों पर कैसे विकसित किया जाये, जिससे आम आदमी को सुगमता से शहरों में रहने की आजादी मिल सके, इस पर कार्य करने की सर्वाधिक आवश्यकता है
-श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी
आजादी /75 ब्वदमितमदबम ब्नउ म्गचव तथा नया भारत का नया उत्तर प्रदेश-बदलता नगरीय परिवेश कार्यक्रम के आयोजन का अवसर देने एवं शुभारम्भ के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार
डा0 रजनीश दुबे
नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश एवं समस्त स्टेक होल्डर्स को आयोजन के सफल बनाने हेतु भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से हार्दिक आभार
श्री सुरेन्द्र बागड़े
लखनऊः दिनांक: 07 अक्टूबर, 2021
प्रदेश के नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ने कहा कि अमृत महोत्सव पर आयोजित न्यू अर्बन इण्डिया एक्सपो एवं कानक्लेव में नगरीय विकास में नवीन तकनीकों तथा प्रदेश में नगरीय विकास के किए गये कार्यो का देश के समस्त राज्यों से आये हुए डेलीगेट्स एवं आम नागरिकों को जानकारी मिली। शहरी भारत का नवनिर्माण करने के लिए कॉन्फ्रेस के दौरान कुल 17 सत्रांे में मेट्रो, स्मार्ट सिटीज, अर्बन प्लानिंग, न्यु हाउसिंग तकनीकों, वाटर सिक्योर सिटीज, डिजिटल अर्बन इॅकोनामी आदि विषयों पर जो विमर्श हुआ, उससे नगरीय विकास में नये मानक बनाये जायंेगें, जो भविष्य के लिए सुखद परिणाम देगें।
नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन आज इन्दिरा गाँधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में न्यू अर्बन इण्डिया एक्सपो समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्हांेने कहा की उत्तर प्रदेश ने मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा संकल्पित नगर विकास की योजनाओं एवं मिशनों में विगत साढ़े चार वर्षो में मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास किया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत मिशन, पी0एम0 स्वनिधि योजनाओं में सर्वाधिक उपलब्धि हासिल करते हुए प्रथम स्थान पर है। उन्होने कहा कि शहरीकरण प्रदेश की आर्थिक उन्नति के लिए आवश्यक है। प्रदेश सरकार तेजी से विकास करते हुए शहरीकरण को बढावा दे रही है।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि किसी भी योजना की सफलता में देश व प्रदेश की आबादी का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। हमारे प्रदेश की आबादी विश्व के 195 देशो में से 190 देशो की आबादी से अधिक है। प्रदेश में 17 नगर निगम, 200 नगर पालिकाए, 517 नगर पंचायते है। यहां कूड़ा निस्तारण एक बडी समस्या है, लेकिन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के क्षेत्र में उतर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। 16 प्रोसेसिंग प्लान्ट स्थापित कर दिये गये हैं, 33 का कार्य प्रगतिधीन है। भविष्य में शत-प्रतिशत कूड़े का निस्तारण करना हमारा लक्ष्य है। इसी प्रकार एस0टी0पी0 एवं सीवर सफाई के लिए ‘वन सिटी-वन आपरेटर’ देश में पहला सफल प्रयोग है। जिसमें मैनुवल सफाई के स्थान पर रोबोट व अन्य तकनीकी के माध्यम से सफाई की जा रही है। उन्होने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से 10 स्मार्ट सिटी बनाई जा रही है इसके साथ 7 स्टेट स्मार्ट सिटी विकसित की जा रही है। उन्होने कहा कि मुख्यमत्रीं के कुशल निर्देशन में आने वाले समय में यह कान्क्लेव प्रदेश की सभी नगरीय समस्याओ को दूर करने में सफल होगा। उन्होने एक्सपो के सफल आयोजन के लिए भारत सरकार एवं नगर विकास की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कान्क्लेव के समापन अवसर पर कहा कि प्रदेश के लिए यह सौभाग्य की बात है कि नगरीय क्षेत्रो के लिए पुनर्निर्माण एवं विकास के संबंध में एक्सपो आयोजित करने का मौका मिला। प्रदेश में कोविड-19 कम होने के बाद पूरे देश का यह एक विशालतम कार्यक्रम है, जिसमें भारत सरकार एवं देशभर के सभी राज्यो से नगर विकास के अधिकारी, तकनिकी विशेषज्ञ, मिशन डायरेक्टर व जन प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। उन्होने कहा कि नगरीय आबादी को सुविधायें मिले यह महत्वपूर्ण है। आबादी का अनुपात गॉव से नगरो की ओर बढ रहा है। हमें सबसे पहले पलायन को रोकने के लिए गॉव को भी आधुनिक सुविधाये देनी होगी। उन्होंने कहा कि विदेशो में गॉव साधन सम्पन्न है। इसलिए वहां शहरांे में आबादी का दबाव नही है। हमें भी अर्बन प्लान में यह विचार करना होगा कि गॉव भी सुविधा सम्पन्न बनें। उन्होने कहा कि अर्बन प्लानर्स को ग्रामीण एवं शहरी भारत के नियोजन में संतुलन कायम रखने की आवश्यकता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में माइग्रेशन को रोका जा सके तथा बढ़ती नगरीय आबादी को वैज्ञानिक ढ़ग से सस्टेनेबल रूप में विकसित किया जा सके।
मुख्य सचिव श्री तिवारी ने कहा कि शहरो में शुद्ध हवा, अनुकूल पर्यावरण मिले तथा एनर्जी उपभोग पर संतुलन बनाने के लिए ग्रीन एनर्जी व सोलर एनर्जी को बढावा दिया जाना चाहिए। इसी प्रकार लोगो के जीवन को सुखमय बनाने व प्रदूषण को कम करने के लिए ‘जीरो नेट वेस्ट’ के रूप में शहरों का विकास किया जाये। भवन बनाने में पारंपरिक बिल्डिंग मटेरियल के स्थान पर आधुनिक मटेरियल व तकनीकों का प्रयोग किया जाए। उन्होने कहा कि एक्स्पों में प्रदर्शित न्यु हाउसिंग तकनीकों तथा इसके लिए प्रयोग में आने वाली बिल्डिंग मैटीरियल, जिसमें वेस्ट मैटीरियल भी सम्मिलित है, को आम जन तक पहुॅचाया जाये। उसके बेहतर उपयोग के लिए प्रेरित किया जाये तथा शहरों को ‘ईज ऑफ लिविंग’ के उपादानों पर कैसे विकसित किया जाये, जिससे आम आदमी को सुगमता से शहरों में रहने की आजादी मिल सके, इस पर कार्य करने की सर्वाधिक आवश्यकता है।
अपर मुख्य सचिव, नगर विकास डा0 रजनीश दुबे ने राष्ट्रीय स्तर के इस न्यू अर्बन इण्डिया कान्क्लेव व एक्सपो के समापन अवसर पर आभार व्यक्त हुए कहा कि इस सम्मेलन ने ‘इण्डिया इज वन’ कि भावना को चरितार्थ किया है। उन्होने नये भारत का नया उत्तर प्रदेश-बदलता नगरीय परिवेश कार्यक्रम के आयोजन का अवसर प्रदेश को देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी एवं भारत सरकार के नगरीय विकास अधिकरीयों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, मुख्य सचिव तथा नगर विकास के अधिकारियों और कर्मचारियो को धन्यवाद दिया।
अपर सचिव, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार श्री सुरेद्र कुमार बागड़े ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश में आयोजित इस अर्बन हाउसिंग टेक्नोलाजी मेले का लाभ आने वाले समय में पूरे देश के लोगो को मिलेगा तथा इससे लोगो के जीवन को सुविधाजनक व साधन सम्पन्न बनाया जा सकेगा। इससे हमारा देश विश्व स्तर पर ‘इज ऑफ लिंविग’ के रूप में स्थापित शीर्ष देशों में शामिल होगा। उन्होने नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश एवं समस्त स्टेक होल्डर्स को आयोजन के सफल बनाने हेतु भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सचिव नगर विकास श्री अनिल कुमार-।।। एवं श्री अनुराग यादव, विशेष सचिव नगर विकास डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त, नगरीय विकास मिशन डायरेक्टर, टेक्निकल एक्सपर्ट, लोकल वेंडर व अन्य राज्यों के प्रतिनिधियो ने प्रतिभाग किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know