राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड द्वारा वाराणसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के संचालन हेतु एम0ओ0य0ू पर हस्ताक्षर कार्यक्रम का कल आयोजन
 
लखनऊः दिनांक: 31 अक्टूबर, 2021
 
 राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड द्वारा ‘‘डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट‘‘ के रूप मे वाराणसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, उत्तर प्रदेश का 05 वर्ष की अवधि के लिए संचालन किया जायेगा। इस हेतु ंराष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी), दुग्ध विकास विभाग, प्रादेशिक कॉपरेटिव डेरी फेडरेशन (पीसीडीएफ) लिमिटेड एवं वाराणसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के मध्य ‘‘चतुष्पक्षीय एमओयू‘‘ पर हस्ताक्षर करने का कार्यक्रम कल दिनांक 01 नवम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11.00 बजे पीसीडीएफ मुख्यालय 29, पार्क रोड, लखनऊ के सभागार में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पशुधन, मत्स्य विकास एवं दुग्ध विकास, श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी उपस्थित होंगें।
यह जानकारी श्री रविशंकर गुप्ता, आई0ए0एस0,मुख्य महाप्रबंधक,प्रादेशिक कॉपरेटिव डेरी फेडरेशन (पीसीडीएफ) लिमिटेड ने आज यहां दी। उन्होंनें बताया कि इसके तहत ‘‘डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट‘‘ के रूप मे वाराणसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड का संचालन 05 वर्ष की अवधि के लिए राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) को हस्तांतरित किया जायेगा

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने