*प्रेस नोट मीडिया/सोशल मीडिया सेल जनपद बहराइच*

*अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय बहराइच डॉ0 दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच सुजाता सिंह द्वारा नगरौर वृद्धाश्रम जाकर वृद्धजनों को शाल, फल व चश्मा वितरण किया गया*
बहराइच 1 अक्टूबर 2021
आज दिनाँक 01.10.021 को पूर्वाह्न वृद्धाश्रम नगरौर में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस का आयोजन बहुत ही धूम धाम एवं उल्लासमय वातावरण में मनाया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र सिंह जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी महोदय ने सभी उपस्थित 80 वृद्ध महिला एवं पुरूष संवासियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं सभी को फल वितरित किया। उन्होंने वृद्ध संवासी श्री सूर्यलाल मिश्रा का बासुरी वादन भी सुना , और काफी अभिभूत हुए। पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच, श्रीमती सुजाता सिंह ने वृद्ध संवासियों को चश्मा वितरित किया जिनका पिछले दिनों नेत्र परीक्षण किया गया था। इस अवसर पर वृद्धजनों को अपने उध्बोधन में जिलाधिकारी महोदय ने कहा ये सौभाग्य का विषय है कि आज हम वृद्धाश्रम में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मना रहे है। वृद्धजनों का आशीर्वाद हम सभी को मिले , सुख - समृद्धि और खुशहाली रहे यही कामना करता हूँ। पुलिस अधीक्षक महोदया सुजाता सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी का कर्तव्य और दायित्व बनता है कि वह वृद्धजनों की सेवा करे। यहा वृद्धजनों के बीच आकर हम काफी प्रसन्न है। मैं हमेशा इनकी सेवा की लिए तत्पर रहूंगी। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी बहराइच की ओर से संजीव कुमार , कृष्ण चंद्र अग्रवाल और राकेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर साहनी की ओर से चिकित्सा शिविर का आयोजन कर फल का भी वितरण किया गया। डॉ एस0के0सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, श्रीमान राज कुमार तहसीलदार, श्रीमान नलिन राज जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्री विनोद कुमार यादव खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा, श्री संजीव कुमार मालवीय मिशन अध्यक्ष, मंथन की अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर अनीता जायसवाल , अंजू वर्मा , मीना द्विवेदी , समाजसेवी श्रीमान कृशचंद्र अग्रवाल , श्रीमान अर्जुन कुमार दिलीप मालवीय मिशन संरक्षक , श्रीमान आलोक कुमार शुक्ल सुलह अधिकारी पयागपुर, श्री कैलाश नाथ पाण्डेय संस्था प्रबंधक, श्री दिलीप कुमार द्विवेदी वृद्धाश्रम प्रबंधक , श्रीमान डॉ  ओमप्रकाश गर्ग  सीनियर प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम के द्वारा मेडिकल कैम्प लगाया गया। सी0एम0ओ0 एवं डॉ अजीत चंद्र नोडल एनसीडी0 सेल , डॉ परितोष तिवारी चिकित्साधिकारी एन डी किलीनिक ,बृजेश सिंह जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी ,विवेक श्रीवास्तव , पुनीत शर्मा , संतोष सिंह , बृज प्रकाश , डॉ रियाजुल हक , मोहम्मद हारून, प्रवीण कुमार , राधे श्याम गुप्ता , पवन सिंह उपस्थित रहे।  वृद्धाश्रम के तरफ से सभी वृद्धजनों को अंग वस्त्र का वितरण नगरौर आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी विष्णुदेवा चार्य , बी.डी.ओ. विनोद कुमार यादव , डॉक्टर ओमप्रकाश गर्ग , राकेश चंद्र श्रीवास्तव और कैलाश नाथ पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी एवं सुलह अधिकारी राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया।


हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने