*कोटेदारों की शिकायत को वी0 डी0 ओ0 ने लिया संज्ञान,जांच करने पहुंचे सरकारी गोदाम*
बहराइच।।सरकारी राशन गोदाम पर कम राशन मिलने को लेकर कोटेदारों की शिकायत पर बीडीओ अशोक कुमार सिंह शुक्रवार गोदाम पर पहुंचे और जाँच की।गोदाम प्रभारी विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि बीडीओ अशोक कुमार सिंह जांच करने आये थे उन्होंने बोरियों की तौल नाप कराई है । कोटेदार लल्लनप्रसाद,करीम,अम्बरीश कुमार,पप्पी ,उमेश प्रसाद,हीरा देवी, समेत कोटेदारों ने बताया कि जो राशन उन्हें वितरण के लिए दिया जाता है उसका वजन 42से 45 किलो ही रहता है जबकि कोटेदारों को 51 किलो प्रतिबोरी के हिंसाब से दिया जाता है। जिसकी शिकायत की गई थी शुक्रवार को बीडीओ अशोक कुमार जांच के लिए गोदाम पहुंचे और जांच की कोटेदारों ने बताया बोरी मे राशन काम रहता है जिसको वितरण करने में कार्ड धारकों से विवाद होता रहता है।बीडीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया गोदाम पर खराब गेंहू की 85बोरिया वापस भेजवाई गई है। अन्य लोग मौजूद थे बात कर लीजिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know