*शिक्षा मित्रों ने किया शिक्षक संघ के धरने का बहिष्कार*
बहराइच । उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के द्वारा आयोजित इक्कीस सूत्रीय मांगो के समर्थन में मंगलवार को पूरे प्रदेश के सभी ब्लॉकों के ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर सामूहिक धरने का आयोजन किया गया था जिसमे शिक्षको शिक्षा मित्रों ,अनुदेशकों ,आंगनबाड़ी , कार्यकत्रियों एवम रसोइयों को प्रतिभाग करना था परंतु शिक्षको द्वारा शिक्षा मित्रों के भविष्य के साथ की गई अंदेखियो और शिक्षा मित्रों के विरोध के कारण उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र संघ के मीडिया प्रभारी दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव सहित सैकड़ों शिक्षा मित्रों ने सामूहिक धरने का बहिष्कार करते हुए बताया कि इतिहास गवाह है की शिक्षकों ने कभी भी शिक्षा मित्रों के हितों की बात नहीं की है जब भी शिक्षा मित्रों पर संकट के बादल छाए है तब भी शिक्षको ने साथ नहीं दिया है।आज जब उनके सामने संक्रमण का दौर है तब उन्हें मेरी याद आई है शिक्षा मित्रों के मानदेय, उपस्थिति,अवकाश और समायोजन रद्द होने जैसी सभी स्थितियों में शिक्षकों ने हमेशा शिक्षा मित्रों का विरोध ही किया है।इसलिए हम इन विरोधियों का साथ किसी भी स्थिति में नहीं देने वाले।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know