मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर बाद काशी प्रवास पर आ रहे हैं। करीब छह घंटे के प्रवास के दौरान वह भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विकास कार्यों, कोविड प्रबंधन और संचारी रोगों के नियंत्रण संबंधी उपायों की समीक्षा करेंगे। सीएम विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे। यहां दर्शन-पूजन के बाद कॉरिडोर की प्रगति भी देखेंगे।प्रोटोकॉल के मुताबिक मुख्यमंत्री गोरखपुर से दोपहर 2.20 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। पुलिस लाइन से सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां करीब 45 मिनट तक समीक्षा बैठक के बाद वह भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएंगे। सम्मेलन कमच्छा स्थित बीएचयू के शिक्षा संकाय सभागार में आयोजित है। कार्यक्रम में सीएम काशी से जुड़े शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। शाम 5.30 बजे ताज गैंगेज, नदेसर में हिन्दुस्तान पूर्वांचल सम्मान समारोह में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम के बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे। यहां दर्शन-पूजन और कॉरिडोर को देखने के बाद सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट रवाना होंगे। मुख्यमंत्री रात 8.10 बजे लखनऊ लौट जाएंगे।
मुख्यमंत्री आज काशी में छह घंटे करेंगे प्रवास
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know