उतरौला (बलरामपुर) क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। रोजमर्रा कार्य व्यापार करने वाले लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
नगर के कई मोहल्ले और सड़क पूरी तरह से ताल तलैया बन चुकी है। बारिश से भरे पानी से लोग आने जाने को जहां मजबूर हुए वहीं लोग विभागों को कोसते नजर आए।
बुधवार की रात्रि से शुरू हुए झमाझम बारिश का क्रम गुरुवार को भी दिन भर जारी रहने से लोग घरों में दुबके रहे। बारिश के चलते श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे के पास मनकापुर मार्ग पर पानी से सड़क डूब गया।लोग सड़क पर भरे पानी से गुजरते रहे आने जाने वाले लोगों को खासी फजीहत हुई। इसी तरह जल निकासी की व्यवस्था न होने से तहसील परिसर में काफी जलभराव हुआ।
सबसे बुरा हाल मोहल्ला आर्य नगर के काजी मार्केट का रहा जहां दुकानों के सामने जलभराव होने से ग्राहकों व दुकानदारों को परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि इस समय हुए बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know