नरेंद्र गिरि का काशी से गहरा लगाव था। अन्नपूर्णा मंदिर और धर्मसंघ से वह व्यक्तिगत स्तर से जुड़े थे। काशी में दलित वर्ग का महामंडलेश्वर का मामला हो या गंगा में मूर्ति विसर्जन का नरेंद्र गिरि ने बेबाकी से अपनी बात रखी और संत समाज ने उसको स्वीकार भी किया।
गंगा में मूर्ति विसर्जन के साधु संतों द्वारा 2015 में निकाली गई प्रतिकार यात्रा का उन्होंने विरोध किया था और खुले मंच से इसको गलत बताया था। प्रतिकार यात्रा के बाद बनारस आए नरेंद्र गिरि ने इसको गलत बताते हुए यात्रा पर नाराजगी जताई थी। कहा था कि जब कुंभ के दौरान मूर्ति विसर्जन पर सहमति बन गई थी तो फिर विरोध किस बात का।गंगा में अस्थि विसर्जन की परंपरा पुरानी है, लेकिन मूर्ति विसर्जन की परंपरा नई है। इसको बदला जा सकता है। उन्होंने साधु संतों से गंगा निर्मलीकरण में सहयोग करने की अपील की थी। उन्होंने कुंडों में विसर्जन करने की अपील की थी। 





Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने