रेहरा बाज़ार /बलरामपुर 
अहिरौली बुजुर्ग  जल भराव क्षेत्र में रेहरा बाज़ार चिकित्सा अधीक्षक डॉ अभिषेक कुमार और उनकी मेडिकल टीम द्वारा मेडिसिन किट और क्लोरीन की गोली का वितरण और और उसके उपयोग के बारे में बताया गया 
रेहरा बाज़ार के ग्राम पंचायत अहरौली बुजुर्ग के भक्तनडीन, बसहवा गाँव, पंडित गाँव, कोटिया  ,डफाली गाँव आदि मजरे पानी से घिर गये हैं कई परिवार पलायन कर गये 
प्रधान दुर्गा वती का पूस का कच्चा घर भी बाढ के चलते गिर गया प्रधान ने बताया कि परिवार के 13 सदस्यों को रिश्तेदारी में भेज दिया है इसी प्रकार सुखई, गूदे, बौड़ी, सुखलाल, आदि लगभग एक दर्जन परिवार गाँव छोड़कर पलायन कर गये 
बाढ के पानी से घिरे ग्रामीणों के समक्ष शुद्ध पेयजल, खाने रहने शौचालय आदि की समस्या आन खड़ी हुई है ग्रामीणों ने बताया कि एक माह से गाँव पानी से घिरा है गाँव को जोड़ने वाली सड़कों पर जलभराव के चलते गाँव बाहरी दुनिया से कटकर रह गया है 
शुक्रवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी रेहरा बाज़ार डाक्टर अभिषेक कुमार ने मैडिकल टीम के साथ अहरौली बुजुर्ग के जलभराव वाले  मजरों में जाकर ग्रामीणों को मैडिसिन किट व क्लोरीन की गोली वितरित की व उसके उपयोगिता के की जानकारी देते हुए जलभराव क्षेत्रों में स्वास्थ्य के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की हिदायत दी 
ग्रामीणों ने बताया कि जलभराव के चलते ग्रामीणों के समक्ष भोजन आदि की किल्लत हैं प्रशासन की ओर से न ही कोई हाल लेने आया न किसी प्रकार की सहायता पहुँचाई गई
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने