*लोगों की परेशानियों को देखते हुए समाज सेवी सूर्य लाल उर्फ कल्लू ने पानी निकासी के लिए पक्की नाली का निर्माण कराया*
*सराय मोहल्ला निवासी चुन्ना कुरैशी ने कहा समाज सेवी सूर्य लाल उर्फ कल्लू जी का यह कार्य बहुत ही सराहनीय कार्य हैं।ऐसे लोग सभी मोहल्ले मे होना चाहिए जो निष्पक्ष सबकी समस्या को भलीभांति समझ सके*
जरवल कस्बा के मोहल्ला सराय मेे बीच रोड पर पडें पानी के पाइप जो बहुत पुराना होने के कारण पाइप मे बार बार कचडा भर जाने से बीच रोड पर गंदा पानी बहनें लगता था,जिससे लोगों को आने जाने मेे काफी दिक्कतों का सामना करना पडता था।
लोगों की परेशानियों को देखते हुए समाज सेवी सूर्य लाल उर्फ कल्लू ने पानी निकासी के लिए पक्की नाली का निर्माण करा दिया जिससे अच्छी तरह से साफ सफाई हो सकेगी और जो बीच रोड पर पानी बहने लगता था अब उससे भी लोगों को निजात मिलेंगी,
नाली का पक्का निर्माण से अब कभी नाली जाम नही होगी,
साफ-सफाई के अभाव में नाली पूरी तरह से गंदगी व कचरों से जाम पड़ा हुआ है, जिससे अब बदबू उठने लगा था। इससे बीमारी फैलने का डर सताने लगा था। नाली जाम होने के कारण गंदा पानी गलियों मे बहने लगाता था।
नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण गंदा पानी नाली से बाहर गलियों में बहने लगता था गंदा पानी गली में बहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे आसपास के लोगों ने बताया नाली पूरी तरह जाम हो चुका था। वहीं पानी का पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण गंदा पानी नाली से बाहर गलियों में बहने लगता था। अब नाली का पक्का निर्माण हो जाने हम सभी मोहल्ले वालों को इस गंदगी से निजात मिलेगी।
सराय मोहल्ला निवासी चुन्ना कुरैशी ने कहा समाज सेवी सूर्य लाल उर्फ कल्लू जी का यह कार्य बहुत ही सराहनीय कार्य हैं।ऐसे लोग सभी मोहल्ले मे होना चाहिए जो निष्पक्ष सबकी समस्या को भलीभांति समझ सके।
कैसरगंज से रूप नारायण यादव( बहराइच)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know