अम्बेडकर नगर। रक्तदान महादान के नारों के साथ सहयोग फाउंडेशन जलालपुर के बैनर तले नहर कॉलोनी रफीगंज भियांव जलालपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें आयोजन कर्ता मीर मसूद फाउंडेशन (भियांव) विनीत श्रीवास्तव (भियांव) संतोष सिंह (लवईया) नियाज भाई (पत्रकार हिंदुस्तान), हिमांशु सोनी, संतोष गुप्ता (रफीगंज) के अथक प्रयास और प्रचार के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें लोगों से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही साथ लोगों को बताया गया आपके रक्तदान से कहीं किसी का जीवनदान मिल सकता है | जिससे हम सभी को मिलकर रक्तदान किया जाना चाहिए जिससे समाज के जरूरतमंद लोगों को रक्त के अभाव में जान से हाथ न धोना पड़े रक्तदान में योगदान देने वालो में हिमांशु शुक्ला (भियांव) विश्वजीत सिंह फतेहपुर मानिकपुर, ऋषभ सिंह लवरिया, डॉक्टर सुरजीत जी, डॉ संदीप (अमीर मसूद फाउंडेशन), सैफ भाई (अमीर मसूद फाउंडेशन), हासिम भाई (अमीर मसूद फाउंडेशन), यस आलम उर्फ छोटू भाई (रफीगंज) अरुण कुमार निषाद निमटिनी, मुकुल निषाद (भियांव), मोहम्मद अफजल, सिंटू यादव कटका, अरविंद गुप्ता (रफीगंज) दिलीप जायसवाल (रफीगंज) मोहम्मद अशरफ (भियांव) विनीत श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, गरिमा श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव जैसे महान रक्त दाताओ ने रक्त देकर बहुत बड़े पुण्य का काम किया| लोगों ने बताया की की रक्त के महत्व को समझते हुए हम सभी को रक्तदान करना चाहिए| जिससे किसी भी जरूरतमंद को रक्त के अभाव में अपना जीवन ना गंवाना पड़े|
किसी भी जरूरतमंद को रक्त के अभाव में अपना जीवन ना गंवाना पड़े सहयोग फाउंडेशन
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know