उतरौला (बलरामपुर) राप्ती नदी में आई बाढ़ के बाद तटवर्ती गांवों में एक पखवारे तक हुए जलजमाव के कारण गांवों में संक्रामक रोग ने पांव पसार दिए हैं।जिसके चलते फीवर बुखार,सर्दी, जुखाम के मरीजों की तादाद बढ़ गई है।
      ग्राम लाल नगर विरदा बनिया भारी में मोहम्मद सकील 7वर्ष, मुबारक अली 8वर्षसर्वेश कुमार 9वर्ष, रोहित 5वर्ष, अरविंद,6वर्ष,भद‌ईं 5वर्ष बुखार से पीड़ित हैं। प्रधान इबरार अहमद ने बताया कि गांव के चारों ओर पानी भरा होने के कारण कोई स्वास्थ कर्मी व सफाई कर्मी गांव में नहीं आ सके हैं।
ग्राम मटियरिया कर्मा में सतांशी 11वर्ष, खुशबू 8वर्ष,गोगे 12वर्ष, शिवलाल 8वर्ष सहित तमाम बच्चे फीवर बुखार से ग्रसित हैं।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने