मिर्जापुर। बारिश के बीच बुधवार को इफ्को एवं कृभको यूरिया की रैक लगी । लगभग 3000 मीट्रिक टन यूरिया जिले को प्राप्त हुआ है। यह जानकारी देेते हुए जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति ने बताया कि बृहस्पतिवार से सभी सहकारी समितियों, एग्री जंक्शन, इफ्को सेंटर व निजी दुकानों पर यूरिया उपलब्ध हो जाएगा। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है। समस्त उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए उन्होंने निर्धारित दर पर किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी ने कहा ओवर रेटिंग, कालाबाजारी या जमाखोरी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश व आवश्यक वस्तु अधिनियम तहत कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने