जनपद में भांग की दुकानों पर बिक रहा है गाजा
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अंबेडकर नगर। जनपद मुख्यालय से लेकर जनपद के लगभग 5वे तहसील में लाइसेंसी भांग की दुकान पर गांजे धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार यदि आप गांजा पीने के आदी हैं तो आप भांग की दुकान पर जाइए उनसे कहिए गांजा दीजिए तो आप से मोटी रकम में भांग आपको मिल जाएगा क्योंकि दुकानदारों का कहना है कि सर्किल के साहब पैसा लेते हैं इसलिए मैं भांग की जगह गांजा बेच रहा हूं आबकारी विभाग के दरोगा सिपाही इसमें संलिप्त पाए जा रहे हैं मामला भीटी तहसील अंतर्गत लाइसेंसी भांग की हो या अकबरपुर तहसील अंतर्गत लाइसेंसी भांग की दुकानें हो वही हाल जनपद के जलालपुर तहसील के अंतर्गत भांग की दुकानों पर भी देखने को मिल रहा है टांडा में भी यही हाल है क्या जिले पर बैठे हुए जिला आबकारी अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं है नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि ऊपर का दबाव के कारण ऐसा किया जा रहा है महज कुछ लहन को नष्ट कर देने से आबकारी विभाग पाक साफ नहीं हो जाएगा जिला आबकारी अधिकारी एवं जिला अधिकारी अंबेडकर नगर को इस पर ठोस कार्यवाही करने की जरूरत है जिससे नई पीढ़ियों को नशेड़ी होने से रोक लगाई जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know