औरैया // बाढ़ग्रस्त क्षेत्र ग्राम क्योंटरा में आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 250 मरीजों को चिकित्सीय सलाह देकर दवाएं उपलब्ध कराई गईं। वायरल बुखार, खांसी, जुकाम के अलावा त्वचा रोग से संबंधित मरीजों की संख्या ज्यादा रही क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्साधिकारी डा. कप्तान सिंह के निर्देशन में आयोजित शिविर के नोडल आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डा. रवि गुप्ता व जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डा. राहुल की टीम ने संयुक्त रूप से मरीजों को चिकित्सीय सलाह के साथ दवाएं वितरित कीं। शिविर में वायरल बुखार, खांसी, जुकाम, उल्टी, दस्त के अलावा त्वचा रोग से संबंधित मरीज ज्यादा रहे। डा. आलोक, डा. प्रभा भारती, डा. परवीन, डा. अमर रतन गौतम, फार्मासिस्ट श्रीपाल, एसके गौतम, आलोक कुमार, योग प्रशिक्षक योगेंद्र मिश्रा ने उपचार के साथ योग के लाभ भी बताए। स्वस्थ रहने के लिए जीवन में योग बहुत जरूरी है डा. रवि का कहना है कि गांव में जलभराव व गंदगी की वजह से संक्रामक बीमारियां बढ़ने का खतरा है। ऐसे में संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव व लोगों में जागरूकता बेहद जरूरी है शिविर के आयोजन में उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष आदर्श पांडेय, कमल मिश्रा, जयराम यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know