*प्रधानमंत्री आवास के लिए ऑनलाइन नही ऑफलाइन करें आवेदन-पीओ डूडा*

*अयोध्या*-सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन के बजाय नगरीय विकास अभिकरण यानी डूडा आकर सीधे आवेदन करे जिससे समय रहते उन्हें योजना का समुचित लाभ मिल सके। उक्त जानकारी नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक यामिनी रंजन ने दी।

पीओ डूडा ने बताया कि अक्सर लोगो की शिकायत विभिन्न माध्यमों से मिल रही है कि ऑनलाइन आवेदन के बाद भी उन्हें वर्षो बीत जाने के बाद भी योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। इस शिकायत का निस्तारण करते हुए उन्होंने आमजन से अपील किया है कि ऑनलाइन फॉर्म की वेवसाइट तकनिकी कारणों से ठीक तरह से संचालित न हो पाने के कारण ऑनलाइन आवेदनों पर कार्यवाही नही हो पाती है।इसलिए सभी आवेदक सीधे उनके कार्यालय आकर योजना का फॉर्म प्राप्त कर अपना आवेदन करें जिससे उन्हें योजना का समुचित लाभ प्रदान कराया जा सके। श्री रंजन ने कहा है कि यह योजना निःशुल्क है किसी भी तरह का पैसा इसमे लाभार्थी को किसी को नही देना है। अगर वह पात्र है तो उसे बिना किसी परेशानी के सीधे लाभ दिया जायेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने