प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के मौके पर शुक्रवार को लालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) में हस्तशिल्प विकास एवं प्रोत्साहन (आईडीपीएच) योजना के तहत 675 लाभार्थियों को निशुल्क टूल किट वितरित किया गया। इसमें 500 टूल किट आईडीपीएच योजना तहत लकड़ी, पत्थर, धातु और मीनाकारी के कारीगरों को और 175 लाभार्थियों को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टेलरिंग, कारपेंटरी, हलवाई, नाई के कार्यों की टूल किट वितरित की गई। जिसे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि यूपी में श्रमिकों, कारीगरों, हुनरमंदों के लिए जितनी योजनाएं वर्तमान में संचालित है, उतनी पहले कभी नहीं चली। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने