काशी विद्यापीठ में बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन कार्यशाला के तीसरे दिन भदोही के 88 कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा बड़ी संख्या में कॉलेज के शिक्षक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी जुड़े।संबद्ध महाविद्यालयों के लिए गठित क्रियान्वयन समिति के समन्वयक प्रो. निरंजन सहाय ने कार्यशाला में नई शिक्षा नीति के विविध आयामों पर चर्चा की। उन्होंने क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों और इनके समाधान के बारे में भी विस्तार से समझाया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रवेश प्रक्रिया संबंधी निर्देश पर डॉ. बंशीधर पांडेय ने जानकारी दी तथा प्रतिभागियों की शंका का समाधान किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति व आंतरिक गुणवत्ता निर्धारण विषय पर प्रो. सुधीर कुमार शुक्ला ने प्रतिभागियों के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर आईक्यूएसी तथा छात्र संबंधी प्रकोष्ठों का गठन करें और बैठक कर उसके दस्तावेज तैयार करें। कार्यशाला का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पारिजात सौरभ ने किया।
कॉलेज प्रतिनिधियों को बताए शिक्षा नीति के फायदे
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know