+++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**
अवारा पशुओं से परेशानी
रामपुरभगन ( अयोध्या ) क्षेत्र में इस समय किसानों की सबसे बड़ी समस्या अवारा गौवंश से अपने फसल की सुरक्षा करना है ! किसानों को इस समय अवारा पशुओं से अपने फसल की सुरक्षा के लिए पूरी रात खेत की रखवाली करना पड़ रहा है ! क्षेत्र के ग्राम माहनमऊ, परसावांमहोला, खेमीपुरनिधियावां, धरमपुर, घूरीटीकर, दांदूपुर, नागपाली, बरांव, मीतनपुर आदि गांवों में इस समय भारी संख्या में अवारा गौवंश पशु हो गये हैं ! जो किसी भी खेत में घुसकर फसल खाकर नष्ट कर देते हैं ! किसानों द्वारा भगाने पर ये कभी कभी हिंसक भी हो जाते हैं ! क्षेत्रीय निवासियों ने जिला प्रशासन से अवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला भेजने की मांग की है ! जिससे कि फसलों की रक्षा हो सके !
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know