औरैया // सहायल थाना क्षेत्र के बादशाहपुर छौंक में खेत की खुदाई में प्राचीन सिक्के मिले हैं। पुलिस ने पुरातत्व विभाग को सूचना देकर सोने के 10 और चांदी के दो सिक्के बरामद दिखाए हैं जबकि किसान सोने और चांदी के 18 सिक्के मिलने की बात कह रहा है उर्दू और अरबी भाषा लिखी होने से इनके मुगलकालीन होने की संभावना है बादशाहपुर छौंक निवासी रामबाबू और उसका बेटा दीपू गुरुवार को खेत से मिट्टी खोदकर दरवाजे पर पुराई कर रहे थे इसी दौरान खेत से कई सिक्के निकले। पिता-पुत्र सिक्के लेकर घर चले गए इसकी भनक गांव के चौकीदार को लगी तो उसने पुलिस को जानकारी दी। सीओ सदर सुरेंद्र नाथ यादव, थाना प्रभारी राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रामबाबू और दीपू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। रामबाबू ने सोने के 16 व चांदी के दो सिक्के बरामद होने की बात कही थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गांव में पहले 30 से 40 और फिर कुछ लोगों से कई तसले सिक्के मिलने की जानकारी मिली लोगों ने यहां तक बताया कि कई पड़ोसियों के पास भी सिक्के हैं पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। सीओ सुरेंद्र नाथ ने बताया कि रामबाबू के पास से 10 पीली धातु व दो सफेद धातु के सिक्के मिले हैं। जिनकी जांच की जा रही है। सुरक्षा के लिहाज और खेत पर कोई खुदाई न करे, इसके लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तो सिक्के लेकर गायब हुए गांव के लोग बादशाहपुर छौंक में सिक्के मिलने के बाद कई लोग घरों से गायब हैं। इसको लेकर चर्चा यह भी है कि जो लोग घरों में नहीं है, उन्हें भी सिक्के मिले हैं। पुलिस इसको लेकर पूछताछ कर रही है वहीं रामबाबू की बहू भी कुछ देर के लिए गायब हुई थी। उससे भी पुलिस पूछताछ कर रही है रामबाबू द्वारा कुछ सिक्के रिश्तेदारों को दिए जाने की भी चर्चा है दीपावली के बीच मिले थे कई सिक्के गांव के लोगों ने बताया कि खेत में प्राचीन सिक्के मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले दीपावली के समय भी गांव के कुछ लोगों को सोने, चांदी के सिक्के मिले थे हालांकि इसकी भनक उस समय पुलिस व प्रशासन को नहीं लग सकी थी पुलिस इसको लेकर भी जांच कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know