प्रशिक्षण के दौरान कराया गया यूनिट विजिट।






*पन्ना।* जिला परिवहन कार्यालय के निकट छतरपुर-अजयगढ़ बायपास रोड के मध्य स्थितभारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी)पन्ना में ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 01 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक 30 दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया था। जिसमें पन्ना जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 35 ग्रामीण बेरोजगार युवतियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसके दौरान आज दिनाँक 25 सितंबर 2021 को सभी प्रशिक्षणार्थियों को करुणा ब्यूटी पार्लर एवम् सिलाई सेंटर बेनीसागर मोहल्ला पन्ना पर ले जाकर,विनय सिंह राजपूत(संकाय आरसेटी पन्ना) के द्वारा यूनिट विजिट कराया गया।

विजिट के दौरान करुणा खरे द्वारा ब्यूटी पार्लर से संबंधी जानकारियां प्रदान युवतियों का ज्ञानवर्धन किया गया। ब्यूटी पार्लर, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स एवं लहंगा-चुनरी, कपडे आदि भी दिखाए गए। साथ ही ब्यूटी पार्लर संचालन करने के तरीके भी सिखाये। जिससे सभी प्रशिक्षणार्थीयो को आत्म निर्भर बनने की प्रेरणा प्राप्त हुई। उक्त यूनिट विजिट के दौरान प्रशिक्षण लेने आयीं समस्त युवतियों द्वारा स्वयं को आत्मनिर्भर रहकर दूसरो को भी सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने