*दिव्यांग को इंसाफ देने कुर्सी छोड़ खुद दौड़ पड़े कलेक्टर...*
*बहराइच जिले के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की मानवीय संवेदना इसी से आंकी जा सकती है कि एक कलेक्टर आवाम को अपनी चौखट पर किस तरह इंशाफ देने के लिये उपलब्ध हो जाता है, तस्वीर डीएम बहराइच डॉ दिनेश चंद्र के कार्यालय में जनता दर्शन के दौरान की है जब अपनी समस्या के समाधान हेतु कलेक्ट्रेट पहुॅचे दिव्यांग* *तुलसीराम उर्फ लेंग्गड़ पुत्र सुन्दर लाल की समस्याओं को सुनने के लिये खुद कलेक्टर दिनेश चंद्र दिव्यांग फरियादी की फरियाद सुनने फरियादी से मिलने अपनी कुर्सी छोड़कर आश्चर्य जनक ढंग से अपने कार्यालय के चौखट पर मौजूद पीड़ित तक पहुंच गये, फिर क्या था पीड़ित दिव्यांग फरियादी डीएम से मिला मानो उसके प्रसन्नता को कोई सीमा न रही जब फरियादी ने देखा कि चलने फिरने से मजबूर एक दिव्यांग व्यक्ति की समस्या सुनने के लिए डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र स्वयं दौड़कर अपने कक्ष से बाहर आये और फरियादी से उसकी पीड़ा सुनी। फरियादी ने जिलाधिकारी को बताया कि वह ग्राम तमोलीपुरवा, दा. बड़ागॉव, थाना हुज़ूरपुर, तहसील व जिला बहराइच का निवासी है। दिव्यांग ने बताया कि कुछ लोग उसके खेत में जबरन रास्ता कायम करते हुए उस पर पक्का निर्माण कर रहे है। फरियादी द्वारा उक्त प्रकरण में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम से जॉच कराकर उचित कार्यवाई कराये जाने की मॉग की गयी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर को तत्काल कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये गये जिससे मौजूद लोगों में जिलाधिकारी के प्रति एक लोकसेवक की जिम्मेदार तस्वीर देख लोग लोक कल्याण की बाते करते दिखाई दे रहे हैं।*
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know