*महिला सशक्तिकरण से होगा राष्ट्र सशक्त- उदयराज*
*मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेबीनार का हुआ समापन*
पयागपुर, (बहराइच) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के द्वारा मिशन शक्ति कार्ययोजना के अंतर्गत प्राचार्य उदयराज के नेतृत्व में दिनांक 26 से 31 अगस्त के मध्य 6 बैच में ऑनलाइन वेबीनार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों की महिला प्रधानाध्यापिका, प्रभारी प्रधानाध्यापिकाओं एवं शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य उदयराज ने कहा 21वीं सदी में किसी भी राष्ट्र की प्रगति उसकी आधी आबादी यानी महिलाओं के सशक्तिकरण के बिना संभव नहीं है। महिलाएं राष्ट्र की प्रगति का आधार है। समाज में महिलाओं को सशक्त करने के लिए व्यापक प्रयास किये जायें। और इसके लिए उन्हें शिक्षित करना परम आवश्यक है। उक्त कार्यक्रम का संयोजन प्रवक्ता डायट गुलशन, पूनम यादव, सोनम कुमारी रावत व संगीता ने किया |
इस कार्यक्रम में विभिन्न डायट, महाविद्यालय व कई विश्वविद्यालयो आदि के प्रोफेसर, व प्रवक्ता जिसमें प्रमुख रूप से डॉ पल्लवी भट्नागर, डॉ अर्चना शुक्ला , डॉ किरण लता डंगवाल, डॉ प्रतिभा राज लखनऊ विश्वविद्यालय से, डॉ लालसा यादव महात्मा गाँधी काशीविद्यापीठ से डॉ वन्दना सिन्हा, इलाहाबाद विश्विद्यालय से डॉ भावना वर्मा, बलिया से डॉ अपराजिता उपाध्याय, डॉ आलिया खातून लखनऊ से नीलू सिंह, बहराइच से वर्षा गौतम बस्ती, डॉ ऋचा शुक्ला, गोरखपुर, अल्पा निगम मुख्य वक्ता के रूप में शामिल रहीं। कार्यक्रम संचालन डायट प्रवक्ता गुलशन द्वारा किया गया | जिसका सजीव प्रसारण यूटयूब पर व गूगल मीट के माध्यम से हुआ।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know