मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि के दृष्टिगत
सभी मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को पूरी
तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए
वरिष्ठ अधिकारीगण क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें
अगले 02 दिन-17 व 18 सितम्बर, 2021 को प्रदेश में
स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बन्द रखने के निर्देश
प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचायी जाए
जल-जमाव की स्थिति में प्राथमिकता
पर जल निकासी की व्यवस्था करायी जाए
सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को इस आपदा
से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश
लखनऊ: 16 सितम्बर, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि के दृष्टिगत सभी मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारीगण क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें। उन्होंने अगले 02 दिन-17 व 18 सितम्बर, 2021 को प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बन्द रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस आपदा के दृष्टिगत जनपदों में राहत कार्य प्रभावी रूप से कराए जाएं। आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचायी जाए। जल-जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था करायी जाए। उन्होंने सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को इस आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं।
---------
--
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know