**डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**
*कंपनी नाम बदल कर युवक को लगाया करोडों का चूना..*
*प्रधानमंत्री से मिलने को परिवार सहित युवक ने शुरु की पद यात्रा*
*सोहावल/अयोध्या*
नाम बदलकर लोगों को ठग रही एक नेटवर्किंग कंपनी के खिलाफ बिहार के एक परिवार के 6 सदस्यों ने बीते 8 अगस्त से यात्रा शुरू की यात्रा के 25 वें दिन देवरा कोट गांव पहुंची।
जनहित में पदयात्रा का बैनर लिए दिल्ली जा रहे पीड़ित सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया सेफ शॉप नाम की कंपनी ने शुरू में उनको जाल में फसाने के लिए पैसा लगवा कर कुछ सामान दिया उसके बाद उनको और लोगों को जोड़ने को कहा गया जिससे उन्होंने अपना पैसा खर्च कर कई सारे लोगों को पैसा कमाने के लालच में उस कंपनी से जोड़ा लेकिन बाद में मिलने वाला पैसा उनको नहीं मिला और अन्य लोगों को भी कोई लाभ नहीं हुआ जिससे समाज में उनकी भद्दगी हुई।
88 वर्षीय अपनी मां मंजू देवी अपनी पत्नी तथा दो बेटियों और एक बेटे के साथ जन जागरूकता फैलाने हेतु यात्रा कर रहे सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया ईजी विग नाम से देश के बेरोजगार युवाओं को लूटने के बाद कंपनी का नाम सेफ़ शॉप रख लिया। इनके अनुसार इनका करोड़ों का नुक्सान हुआ है तथा खेत आदि बेंच कर इन्होने उसकी भरपायी की।
उक्त परिवार प्रधानमंत्री से दो वर्ष पहले जन्तर मन्तर पर धरना दिया था। जिसपर उसे सांत्वना देकर लौटा दिया गया था,लेकिन कार्यवाही न होने पर परिवार ने दोबारा प्रधानमंत्री से मिलने के लिए यात्रा शुरु की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know