जौनपुर: भाजपा किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर 71 किसान और 71 जवानों को कार्यालय में सम्मानित किया। कार्यक्रम जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा नरेंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र बालकृष्ण पांडेय रहे। इस दौरान कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक भूमिका निभाने वाले, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को फलीभूत करने वाले प्रगतिशील किसानों और देश की सीमाओं के प्रहरी, बलिदानी, समर्पित, निष्ठावान, भूतपूर्व सैनिकों का माल्यार्पण कर और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए और आत्मनिर्भर किसान बनाने को किसान हितैषी कार्यक्रम जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वाइल हेल्थ कार्ड योजना, प्रधानमंत्री क्रेडिट कार्ड योजना, नीम कोटेड यूरिया योजना एवं एफपीओ का जनपद स्तर तक सूचना पहुंचाने का काम करेगा। इस दौरान जिला महामंत्री सुनील तिवारी आदि ने भी विचार व्यक्त किया। संचालन जिला उपाध्यक्ष विपिन द्विवेदी ने किया। जिला महामंत्री इंद्रसेन सिंह, राम सिंह, लक्ष्मी कांत मिश्र, पंकज सिंह, घनश्याम यादव, संजय सिंह, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक आदि उपस्थित रहे। इसी तरह लायंस क्लब क्षितिज के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आइएमए ब्लड बैंक लाइन बाजार में संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू और पूर्व अध्यक्ष एवं जोन चेयरपर्सन दिलीप सिंह ने रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि रक्तदान से जीवन बचाया जा सकता है। संस्थाध्यक्ष जय कृष्ण साहू ने कहा कि हर तीन महीने में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर ने बताया कि लोगों के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान जरूर करें। इस अवसर पर चेतना साहू, अंजलि साहू, जूही सिंह, विशाल बरनवाल, प्रदीप सिंह, श्याम सिंह, शशांक सिंह, शनि यादव आदि ने रक्तदान किया।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का निश्शुल्क चिकित्सा शिविर पूर्व माध्यमिक विद्यालय नदियापार में आयोजित किया गया। इसमें दंत चिकित्सक डा. संजीव पांडेय, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. अमरनाथ पांडेय ने अपनी सेवा दी। शिक्षक कमलेश सिंह ने स्टाफ के साथ सहयोग दिया।
मड़ियाहूं: नगर के राम जानकी मंदिर प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हवन-पूजन किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ब्रह्मदेव मिश्र के नेतृत्व में चंद्रप्रकाश सिंह पप्पू, अनिल गुप्त, मनोज चौरसिया, गुलजारी लाल चौहान आदि की सक्रिय सहभागिता रही। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जिलाध्यक्ष मछलीशहर रामविलास पाल ने किया। भाजपा नेता अरविद सिंह दारा ने मरीजों को फल व वस्त्र वितरित करने के साथ ही कोरोना वारियर्स को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह, जयेश सिंह, पंकज पाठक, आलोक सिंह आदि उपस्थित थे।
बदलापुर: कस्बा के चंदन शहीद मार्ग स्थित नर्सिंग होम पर भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 11 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में सुनील तिवारी, विनय सिंह, देवेंद्र दुबे, सुनील सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, ममता गिरी आदि उपस्थित रहे। आयोजक युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आशुतोष सिंह रहे।
मरीजों को फल वितरित
मुफ्तीगंज: केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज में मरीजों में फल वितरित किया। अधीक्षक डाक्टर श्रवण कुमार यादव ने कहा कि यह आयोजन हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know