बलरामपुर। प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण करने पर स्थानीय यूपीटी होटल में विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू ने एक प्रेस वार्ता करके सरकार विधानसभा गैसड़ी के विभिन्न कार्यो को बताया तथा गत 01 अप्रैल 2017 से अब तक के विकास कार्यो का उल्लेख किया।
                    इन्ही कार्यो में लोकनिर्माण विभाग द्वारा विभिन्न मार्गो यथा बहराइच सिरसिया मार्ग, उतरौला पचपेड़वा, चन्दनपुर मार्ग 235 मार्गो का स्वीकृति करण कराया गया तथा इन मार्गो की दषा अच्छी करायी गई। इसी प्रकार एनएच 730 ओवरब्रिज पुरूषोत्तम निर्माण कार्य एवं विशुनपुर टनटनवा पचपेड़वा का निर्माण कार्य भी कराया गया। सिंचाई विभाग द्वारा नहरो की साफ सफाई एवं नहरो पर पुल पुलिया का निर्माण एवं बाढ़ खंड विभाग से महरी वोल्डर पिंचिग का कार्य मधवानगर खादर पर बांध का निर्माण एवं छोटे छोटे बंधो की साफ सफाई युद्ध स्तर पर किया गया। विधायक निधि व पूर्वांचल विकास निधि से सड़को व शमशान घाट का निर्माण कराया गया। जिला पंचायत से सड़क व नाली का निर्माण तथा गन्ना विभाग से सड़क निर्माण व किसानों का बकाया दिलवाया गया। इसी प्रकार डूडा बिजली स्वास्थ्य सेवाओं समाज कल्याण विभाग कृषि विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा अपेक्षा से ज्यादा कार्य कराया गया। विधायक ने अंत में बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से 150 पीड़ितो जो गंभीर बीमारी से ग्रसित थे उन्हे इलाज की व्यवस्था करायी गई। उल्लेखनीय तथ्य यह है कि विधायक निधि 2021 की संपूर्ण धनराशि कोरोना काल में दे दिया गया तथा 2021 में 25.50 लाख आक्सीन प्लांट हेतु धन स्वीकृति किया गया एवं 10.00 लाख वेन्टीलेटर हेतु दिया गया तथा 10.00 लाख आक्सीजन कन्सनटेटर के लिये प्रदान किया गया तथा विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी में सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। 
पत्रकार में जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,विधायक प्रतिनिधि दयाराम प्रजापति हरेन्द्र दुबे मौजूद रहे। इस पत्रकार वार्ता के पश्चात पत्रकारो को सम्मानित किया गया।
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने