+++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+++
*बच्चों की इम्यूनिटी पावर बढ़ाना जरूरी*
*अयोध्या।*-देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीसरी लहर की चर्चा काफी तेज हो गई है और माना जा रहा है कि यह लहर बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है, क्योंकि अभी उनका वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है। अमेरिका में तो तीसरी लहर की शुरुआत हो भी चुकी है, जिसमें कोरोना का डेल्टा स्वरूप बड़ी संख्या में बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। अब बच्चों में संक्रमण तेज होता देख डॉक्टर भी सहमे हुए हैं। इसलिए कोरोना से बचने के उपायों का पालन बहुत जरूरी है और साथ ही बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने पर भी लोगों को ध्यान देना चाहिए, ताकि बीमारियों से बचाव हो सके और कोरोना के संक्रमण से भी निपटा जा सके। चूंकि बच्चे खाने-पीने को लेकर बहुत नखरे करते हैं, इस वजह से उन्हें पूरा पोषण नहीं मिल पाता है। इसलिए माता-पिता को बच्चों की डाइट में ऐसी चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए, जो पौष्टिक हों और जिनसे इम्यूनिटी को मजबूत किया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know