कौशल विकास का प्रशिक्षणोपरान्त प्रमाण पत्र हुआ वितरित


सोहनपुर, देवरिया। देश के युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने व तकनीकी रूप से समुन्नत देश का निर्माण करने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विकास खण्ड बनकटा के सीएससी एकेडमी सोहनपुर केन्द्र पर कुल 50 प्रशिक्षणार्थियों ने ट्रेनिंग ली थी, जिसमें 49 प्रशिक्षणार्थी परीक्षा उत्तीर्ण हुए। आज दिनांक 13/09/2021 को सभी उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को कैम्प के माध्यम से टी-शर्ट, टोपी व प्रमाण पत्र का वितरण सीएससी के जिला प्रबंधक लोकेश प्रताप यादव के द्वारा केन्द्र संचालक जगरनाथ यादव व आज पत्रकार कुमार प्रसाद गोंड के सौजन्य से हुआ। प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षणार्थियों के चेहरे खिल उठे। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए जिला प्रबंधक लोकेश प्रताप यादव ने कहा कि- तकनीक शिक्षा ही युवाओं का भविष्य सॅंवार सकती है।जब तक युवा पूर्णतः तकनीकी रुप से प्रशिक्षित नहीं होगें, तब तक कुशल नागरिक नहीं हो सकते।कुशल नागरिक ही समुन्नत देश के निर्माण की मूल कड़ी हैं। केन्द्र संचालक जगरनाथ यादव ने कहा कि, युवा ही देश के भविष्य हैं।जब युवा शिक्षित व कुशल होगें, तभी देश शक्तिशाली होगा। कहा गया है कि- कौशलं बलम्। आज के समय में बालक व बालिकाओं की समान शिक्षा व समाज में सहभागिता निरंतर नवभारत निर्माण की झलक है। पत्रकार कुमार प्रसाद गोंड़ ने कहा कि, आप सभी प्रशिक्षणार्थी इस कुशलता का उपयोग कर जीवन के नये सोपान प्राप्त करें,यही शुभकामना है। मौके पर समाजसेवी रमेश प्रसाद, के साथ योगेन्द्र पासवान व सन्तोष कुमार यादव की उपस्थिति रही!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने