पुराने अस्पताल में राजकीय महिला अस्पताल स्थापित करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्त, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप गुप्त, डॉ. राजदेव मिश्र, राकेश श्रीवास्तव, महेश वर्मा समेत अनेक लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में कहा गया है कि इस समय पुराने अस्पताल परिसर में पीपी सेंटर, यूनानी व होम्योपैथी हॉस्पिटल संचालित है। उक्त परिसर में पर्याप्त जगह होने के साथ पार्किंग व एंबुलेस के खड़े होने का स्थान भी उपलब्ध है। वर्ष 1875 में बने इस अस्पताल का क्षेत्रफल काफी ज्यादा है। देखरेख के अभाव में अधिकांश हिस्सा जर्जर हो चुका है। इस जगह का अपग्रेडेशन करके परिसर में अस्पताल व कर्मचारियों के आवास बनाये जा सकते हैं।
महिला चिकित्सकों को जहां सीएचसी में बैठने के लिए कमरे उपलब्ध नहीं हैं वहीं यहां महिला मरीजों व चिकित्सकों को पर्याप्त जगह भी मिल सकेगी। ज्ञापन में नारी सशक्तीकरण को देखते हुए इस विषय पर संवेदनशीलता से विचार करने का अनुरोध किया गया है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know