न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के तहत पंजीकृत कृषकों से ही होगी धान खरीद,ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों को कराना होगा पंजीकरण

01 नवम्बर 2021 से प्रारम्भ होगी धान की खरीद
बहराइच 10 सितम्बर। जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जनपद में 01 नवम्बर 2021 से धान की खरीद प्रारम्भ होगी। न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान की बिक्री हेतु इच्छुक कृषकों को ई-उपार्जन पोर्टल एफसीएस डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। सम्बन्धित पोर्टल पर पंजीयन का कार्य 16 अगस्त 2021 से प्रारम्भ किया जा चुका है। श्री पाण्डेय ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य कॉमन धान हेतु रू. 1940 प्रति कु. तथा ग्रेड ‘‘ए’’ धान हेतु रू. 1960 प्रति कु. निर्धारित किया गया है। 
जिला खरीद अधिकारी श्री पाण्डेय ने जनपद के कृषकों को सुझाव दिया है कि ई-उपार्जन पोर्टल एफसीएस डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर कृषक पंजीयन प्रपत्र में अपना आधार संख्या, आधार कार्ड में अंकित नाम, बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, भूमि का रकबा, बोये गये धान का रकबा तथा आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नम्बर आदि जानकारी को सावधानी पूर्वक, सही-सही भरें ताकि समय से सत्यापन हो सके जिससे धान विक्रय के उपरान्त भुगतान में किसी प्रकार की असुविधा न हो। 
श्री पाण्डेय ने कृषकों को यह भी सुझाव दिया है कि अपना बैंक खाता सी.बी.एस. सुविधा से आच्छादित बैंक शाखा में ही खुलवाएं तथा बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक अवश्य करवायें। क्योंकि धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते में ही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आधारित पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है। जिसके लिए किसान बन्धु पंजीकरण के समय अपने आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नम्बर ही अंकित कराएं ताकि एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी को भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक एवं आसानी से पूरा किया जा सके।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कृषकों द्वारा अपने आधार में मोबाइल नम्बर दर्ज करवाने या दर्ज मोबाइल नम्बर में सुधार हेतु भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के निर्दिष्ट आधार सेवा केन्द्रों तथा इण्डियन पोस्ट बैंक के ब्रांच अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी के मो.नं 9455835405 पर सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कृषक को विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी यथा धान क्रय, भुगतान आदि आधार लिंक्ड मोबाइल नम्बर ही प्राप्त होगी। उन्होंने किसानों को यह भी सुझाव दिया कि धान विक्रय के समय पंजीयन प्रपत्र के साथ आधार कार्ड एवं आधार कार्ड में पंजीकृत मोबाइल नम्बर एवं खतौनी की छायाप्रति साथ लाये एवं धान विक्रय के उपरान्त केन्द्र प्रभारी से पावती पत्र अवश्यक प्राप्त कर लें। 
                     हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने